Nojoto: Largest Storytelling Platform

जंगल में आदमी रहता है: एक गांव वाला रोज चाक़ू की ध

जंगल में आदमी रहता है:

एक गांव वाला रोज
चाक़ू की धार तेज़ करता रहता
और फिर निकल जाता
जंगल में शिकार करने,

कई बार हताश
खाली हाथ ही वापस
परन्तु दिल और दिमाग़ बस उसने
शिकार में ही लगा रखा था,

और एक दिन गांव में
भोंपू की आवाज़ से
सूचना प्रसारण हुआ
कि आदमखोर चीता ने
आदमी की जान ले ली,

फिर गांव वाले मिलकर
एक बकरी को जंगल
के बीचो-बीच
एक पेड़ से बाँध कर,

झाड़ की आड़ में
चीता की आहट पर
तेज़ रफ़्तार से निकलने वाली
दो नाली बंदूक से शिकार करते हैं,

बदला पूरा हो गया
कि गाथा कहने वाले
इस प्रकरण को भूल ना जाएँ
इसलिए एक शानदार तस्वीर,

मरने वाला का मारने वाले के संग 
यादगार में खींच गई
आज उसी तस्वीर को देख कर
मेरा बेटा जो अभी,

नर्सरी में पढ़ता है
और पूछता है 
कि बापू जंगल में
बंदूक वाला रहता है?

©©Madhubala Maurya #Nojoto #nojotohindi #Happiness #Trending #poem #kavita #madhubalamaurya

#Dark
जंगल में आदमी रहता है:

एक गांव वाला रोज
चाक़ू की धार तेज़ करता रहता
और फिर निकल जाता
जंगल में शिकार करने,

कई बार हताश
खाली हाथ ही वापस
परन्तु दिल और दिमाग़ बस उसने
शिकार में ही लगा रखा था,

और एक दिन गांव में
भोंपू की आवाज़ से
सूचना प्रसारण हुआ
कि आदमखोर चीता ने
आदमी की जान ले ली,

फिर गांव वाले मिलकर
एक बकरी को जंगल
के बीचो-बीच
एक पेड़ से बाँध कर,

झाड़ की आड़ में
चीता की आहट पर
तेज़ रफ़्तार से निकलने वाली
दो नाली बंदूक से शिकार करते हैं,

बदला पूरा हो गया
कि गाथा कहने वाले
इस प्रकरण को भूल ना जाएँ
इसलिए एक शानदार तस्वीर,

मरने वाला का मारने वाले के संग 
यादगार में खींच गई
आज उसी तस्वीर को देख कर
मेरा बेटा जो अभी,

नर्सरी में पढ़ता है
और पूछता है 
कि बापू जंगल में
बंदूक वाला रहता है?

©©Madhubala Maurya #Nojoto #nojotohindi #Happiness #Trending #poem #kavita #madhubalamaurya

#Dark