Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon बड़ी मुख्तसर सी मुलाक़ात थी, कुछ पल ही स

Blue Moon बड़ी मुख्तसर सी मुलाक़ात थी,
कुछ पल ही सही वो मेरे साथ थी।

महफ़िल भी थी और खामोशियां भी,
पर उसकी आँखों में कितनी बात थी।

 चाँद छुप गया था उसकी खूबसूरती को देखकर,
उसके नूर से भरी वो हँसीं रात थी।

 वो एक नज़र देखकर पलको को झुकाना,
उसकी अदाओं की ये सौगात थी।

कुछ कहकर फिर उसका यूँ मुस्कुराना,
जैसे बेताबी में सुकून की वो बरसात थी।

©Aarzoo smriti
  #badi mukhtasar si mulakat thi....

#Badi mukhtasar si mulakat thi....

162 Views