Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अकेली औरत के ऊपर अपनी मरदानगी साबित करते है कुछ

एक अकेली औरत के ऊपर अपनी मरदानगी साबित करते है कुछ लोग 
हैवान कहो तोह गुस्साते है 
कुछ लोग
 क्या सही मायने है मर्द होने का ये भी नहीं जानते है 
ये लोग 
बस पता होता है इन्हे औरतों से खेलना
 जैसे खरीदा हो बाजार से कोई खिलौना
 ऐसे ही लोग शायद अचानक इकदिन खुद से ही परेशान होते है 
जैसे तप्ति धुप. में जलते हुए रेगिस्तान होते है...
 मर्द होते है वह जो सबकी इज़्ज़त करते है 
दुसरे की इज़्ज़त से नहीं खेलते है
 ये है मतलब मर्द का मर्द वो नहीं होते जो निर्दोष आबरू से किसी के खेलते है... 
Priyank Karthik Writeups ** #womenempowerment #inspiration #beman
एक अकेली औरत के ऊपर अपनी मरदानगी साबित करते है कुछ लोग 
हैवान कहो तोह गुस्साते है 
कुछ लोग
 क्या सही मायने है मर्द होने का ये भी नहीं जानते है 
ये लोग 
बस पता होता है इन्हे औरतों से खेलना
 जैसे खरीदा हो बाजार से कोई खिलौना
 ऐसे ही लोग शायद अचानक इकदिन खुद से ही परेशान होते है 
जैसे तप्ति धुप. में जलते हुए रेगिस्तान होते है...
 मर्द होते है वह जो सबकी इज़्ज़त करते है 
दुसरे की इज़्ज़त से नहीं खेलते है
 ये है मतलब मर्द का मर्द वो नहीं होते जो निर्दोष आबरू से किसी के खेलते है... 
Priyank Karthik Writeups ** #womenempowerment #inspiration #beman