Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसका मकान था मेरे कॉलेज की राह में मेरी ज़िन्दगी

उसका मकान था मेरे कॉलेज की राह में 
 मेरी ज़िन्दगी में बहुत सी  मजहबी दूरिया थी 
मै पॉचो वक़्त का नमाजी मुसलमान था 
वो एक पूजा पाठ करने वाली हिन्दू थी 
मैं किसी मस्जिद का बुलन्द हुई अजान था 
वो किसी मन्दिर की बुलन्द हुई आरती थी 
मै टोपी सर पे लगाए हुए मुसलमान था 
वो गले में डाले हुए जनेऊ धारी हिन्दू थी 
मै कुरान पाक की पढी आयत था 
वो गीता की पढी श्लोक थी 
मै बुजुर्गो का फरमाई हुआ सलाम था 
वो बडो का नमन की हुई नमस्कार थी 
मजहब और नफरत के इस दौर में मै एक मुसलमान था
वो एक हिन्दू थी मुहब्बत के राह मे 
मै भी इंसान था वो भी इंसान थी 
खुदा को मेरी और उसकी मुहब्बत ना मंजूर थी 
मै एक मुसलमान था वो एक हिन्दू थी 
खुदा का यही फरमान था 
मेरा और उसका जुदा होना था 
एक दूसरे के नसीब का लिखा हुआ था 
मजहब की वजह से मै उससे दूर हुआ 
वो मुझसे दूर हुई 
मै उसको अपना बनाने के लिए तैयार था 
लेकिन उसकी तरफ से इंकार था 
लेकिन उसका ये फरमान था 
कुर्बान कर दूँगी अपनी और तेरी मुहब्बत को 
अपने माँ बाप की इज्जत को नीलाम ना होने दूँगी 
इसी वजह से हम एक दूसरे से मुहब्बत में जुदा हो गए
ना मै बेवफा था ना वो बेवफा थी 
इस तरह से हमारी ज़िन्दगी अलग अलग हो गई 
बस यही हम दोनो की मुहब्बत की दास्तान थी 
मै एक मुसलमान था वो एक हिन्दू थी !
Abdul Kadir Raebarelvi
21/8/2019

©Abdul Kadir Raebarlevi #Love  nojoto hindi  nojoto hindi
उसका मकान था मेरे कॉलेज की राह में 
 मेरी ज़िन्दगी में बहुत सी  मजहबी दूरिया थी 
मै पॉचो वक़्त का नमाजी मुसलमान था 
वो एक पूजा पाठ करने वाली हिन्दू थी 
मैं किसी मस्जिद का बुलन्द हुई अजान था 
वो किसी मन्दिर की बुलन्द हुई आरती थी 
मै टोपी सर पे लगाए हुए मुसलमान था 
वो गले में डाले हुए जनेऊ धारी हिन्दू थी 
मै कुरान पाक की पढी आयत था 
वो गीता की पढी श्लोक थी 
मै बुजुर्गो का फरमाई हुआ सलाम था 
वो बडो का नमन की हुई नमस्कार थी 
मजहब और नफरत के इस दौर में मै एक मुसलमान था
वो एक हिन्दू थी मुहब्बत के राह मे 
मै भी इंसान था वो भी इंसान थी 
खुदा को मेरी और उसकी मुहब्बत ना मंजूर थी 
मै एक मुसलमान था वो एक हिन्दू थी 
खुदा का यही फरमान था 
मेरा और उसका जुदा होना था 
एक दूसरे के नसीब का लिखा हुआ था 
मजहब की वजह से मै उससे दूर हुआ 
वो मुझसे दूर हुई 
मै उसको अपना बनाने के लिए तैयार था 
लेकिन उसकी तरफ से इंकार था 
लेकिन उसका ये फरमान था 
कुर्बान कर दूँगी अपनी और तेरी मुहब्बत को 
अपने माँ बाप की इज्जत को नीलाम ना होने दूँगी 
इसी वजह से हम एक दूसरे से मुहब्बत में जुदा हो गए
ना मै बेवफा था ना वो बेवफा थी 
इस तरह से हमारी ज़िन्दगी अलग अलग हो गई 
बस यही हम दोनो की मुहब्बत की दास्तान थी 
मै एक मुसलमान था वो एक हिन्दू थी !
Abdul Kadir Raebarelvi
21/8/2019

©Abdul Kadir Raebarlevi #Love  nojoto hindi  nojoto hindi