माँ तेरी ज़ाऩूँ से ज्यादा सुकून आज तक हमको कहीं भी कभी भी ना मिला है, कोशिश बहुत की कोई हमको तेरे जैसा प्यार करें पर तुझ जैसा कोई ना मिला। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ानूँ" "zaanuu.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गोद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है lap, thighs. अब तक आप अपनी रचनाओं में गोद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ानूँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ