Nojoto: Largest Storytelling Platform

Girl quotes in Hindi महिला-रंगभेद वो लड़की सांवली-

Girl quotes in Hindi महिला-रंगभेद

वो लड़की सांवली-सी, देखो ना कितना कुरूप हैं;
काली-सी हैं, गरीब लड़की हैं ना।
लगता हैं, नीच कुल कुल की हैं, वो कलमुँही ;
ऐसे सब, बड़ो को गंदा करने क्यो जन्मा जाती हैं ??
बाल भी नहीं सुलझे, कपड़े भी तन ढक न पाये-
अरे कोई चण्डालीन तो नहीं।
अरे! ये भ्रूण में मरी नही क्या, जो कलुषित करने आ गई;
वो पढ़ेगी कैसे? काली हैं ना, कौन बोलेगा उससे,
अरे! शादी कौन करेगा, बाप तो दहेज में ही मर जायेगा।।
अरे! समाज उसे छोड़ेगा तब न, वो घूंट-घूंट कर मर रही;
उसकी इज्जत कहा बची, कोई नीच भी न पूछे उसे।।
अरे! वैश्यालय हैं ना, कुछ कर लेगी
वैसे उसे पूछता कौन हैं ??
अरे! ऐसे की भावनाएं भी न होती, मन भी तो काला होगा।
सुबह देख लो तो, दिन भी खराब चल जाए।।
लगता हैं, उसकी सांवली सूरत ने उसकी अच्छी-सी सीरत को निकलने का अवसर ही नहीं दिया।।
उसकी सूरत ही उसका अपराध बन गई।

©saurav life #spmydream
#रंगभेद#women
Girl quotes in Hindi महिला-रंगभेद

वो लड़की सांवली-सी, देखो ना कितना कुरूप हैं;
काली-सी हैं, गरीब लड़की हैं ना।
लगता हैं, नीच कुल कुल की हैं, वो कलमुँही ;
ऐसे सब, बड़ो को गंदा करने क्यो जन्मा जाती हैं ??
बाल भी नहीं सुलझे, कपड़े भी तन ढक न पाये-
अरे कोई चण्डालीन तो नहीं।
अरे! ये भ्रूण में मरी नही क्या, जो कलुषित करने आ गई;
वो पढ़ेगी कैसे? काली हैं ना, कौन बोलेगा उससे,
अरे! शादी कौन करेगा, बाप तो दहेज में ही मर जायेगा।।
अरे! समाज उसे छोड़ेगा तब न, वो घूंट-घूंट कर मर रही;
उसकी इज्जत कहा बची, कोई नीच भी न पूछे उसे।।
अरे! वैश्यालय हैं ना, कुछ कर लेगी
वैसे उसे पूछता कौन हैं ??
अरे! ऐसे की भावनाएं भी न होती, मन भी तो काला होगा।
सुबह देख लो तो, दिन भी खराब चल जाए।।
लगता हैं, उसकी सांवली सूरत ने उसकी अच्छी-सी सीरत को निकलने का अवसर ही नहीं दिया।।
उसकी सूरत ही उसका अपराध बन गई।

©saurav life #spmydream
#रंगभेद#women