तू भूल जा या याद रख तू याद है ये याद रख, छू के इसे बख्श दे हयात मेरे दिल पे अपना हाथ रख ।। जो प्यार है तो इकरार कर मेरे सामने अपनी बात रख ।। मैं समेट लूं यादें ता उम्र को कोई तो ऐसी मुलाकात रख ।। एक चांद आसमा पे एक हो मेरी बाहों में कोई ऐसी शब कोई ऐसी रात रख ।। जो मेरी खुशी है आरजू तेरी मेरे साथ रेह मुझे साथ रख ।। ©Arzooo 😍😍 #PoetInYou #nojotohindi #nojotoshayri❤️