Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोतियों को तो आदत है, बिखर जाने की , ये तो बस धागे

मोतियों को तो आदत है, बिखर जाने की ,
ये तो बस धागे की ज़िद है कि
सबको पिरोये रखना है ।
माला की तारीफ़ तो करते हैं सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं ।
काबिले तारीफ़ धागा है जनाब
जिसने सब को जोड़ रखा है ।

©Sam
  #Dhaage
samedatt2026

Sam

New Creator
streak icon34

#dhaage

72 Views