Nojoto: Largest Storytelling Platform

उपज रसायन पर निर्भर हो गई करते हैं लोग नित नए प्र

उपज रसायन पर निर्भर हो गई 
करते हैं लोग नित नए प्रयोग
बदल कर प्रकृति का स्वरूप
भुगत रहे हैं नये-नये रोग
मिट्टी को भी लगा दिया रोग
अब यह भी नसेड़ी हो गई 
ढूंढा एक कोना इसका
जो वर्षों से अछूता है
एक प्राकृतिक क्यारी
देख मन पुलकित होता है
इस जहरीले से वातारण में
मात्र वही एक दवाई रह गई ।।

©Mohan Sardarshahari
  एक दवाई

एक दवाई #ज़िन्दगी

90 Views