Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के अरमान हर बार मेरे टूटे हैं। ना जाने कितने द

दिल के अरमान हर बार मेरे टूटे हैं।
ना जाने कितने दफा मैं टुकड़ों में बंँटा हूंँ।

    अनुशीर्षक में👇👇://    

— % & मेरे टूटे दिल पर प्यार का मलहम तूने ऐसे लगाया।
हर वक्त दुआ में दिल मेरा तुझे ही चाहने और मांँगने लगा।

तेरे रुखसार पर गुज़रे मेरे शाम के किस्से।
ख़ामोशी से मांँगी गई दुआ तुम हो गए।

मेरी ज़िन्दगी ने मुझे इस काबिल बनाया।
जिससे मैंने तुम्हें मोहब्बत से हासिल कर पाया।
दिल के अरमान हर बार मेरे टूटे हैं।
ना जाने कितने दफा मैं टुकड़ों में बंँटा हूंँ।

    अनुशीर्षक में👇👇://    

— % & मेरे टूटे दिल पर प्यार का मलहम तूने ऐसे लगाया।
हर वक्त दुआ में दिल मेरा तुझे ही चाहने और मांँगने लगा।

तेरे रुखसार पर गुज़रे मेरे शाम के किस्से।
ख़ामोशी से मांँगी गई दुआ तुम हो गए।

मेरी ज़िन्दगी ने मुझे इस काबिल बनाया।
जिससे मैंने तुम्हें मोहब्बत से हासिल कर पाया।