ख्वाहिशों को मैंने सम्हाले हैं, जिम्मेदारियों के शौक पाले हैं, नसीब में गुमनामियों के अंधेरे हैं तो क्या, ख्वाबों मेरे उजाले हैं, हिम्मत जुनूँ शौक कायम रहे, सवेरा दूर नहीं दिन जो आज काले हैं, दुआ है शख्सियत मेरी क़ाबिज़ रहे, अंदाज़ मेरे निराले हैं #Dj_andaaz