दिल न दुखाना चाहा किसी का कभी हमने पर जाने-अनजाने कभी दर्द ले, तो कभी दे गए इस जिंदगी में जाने कितनो की बद्दुआ हम ले चले ख़ामोशी हमारी कमज़ोरी नहीं थी कभी बस बोलकर बात बिगाड़ना चाहा नही कभी वो लोग हमे बिन जाने ही समझने का दावा करने लगे रंजिश हमसे कुछ इस कदर रखने लगे हमारी खूबियां भी कमियां लगने लगी वो बिन परखे हमे कोयला समझने लगे क्या बोले हम अब, उनकी खुशी की खातिर फिर से एक बार खामोश हम होने लगे जिंदगी का फैसला अब वो ही तय करे हम तो अपने ही फैसलों में अब खोने लगे @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #dontjudgeme