Nojoto: Largest Storytelling Platform

# वन विभाग की टीम ने चीतल के सींग | Hindi Video

वन विभाग की टीम ने चीतल के सींग के साथ नेपाली शिकारी को किया गिरफ्तार
नेपाल सीमावर्ती भारतीय जंगल में एक नेपाली शिकारी को वन कर्मियों ने पकड़ा जिसके पास से चीतल की दो सींघे बरामद हुई।बहराइच वन प्रभाग के अब्दुल्लागंज  जंगल में अवैध कटान एवं शिकार पर अंकुश लगाने के क्रम में  कंपार्टमेंट दो में रेंज अधिकारी पंकज साहू वन दरोगा शंभू यादव, रमेश खन्ना, कर्मियों के साथ गस्त कर रहे थे तभी अवैध रुप से प्रवेश कर रहे एक युवक की तलाशी ली  जिसके पास  बोरी में संरक्षित वन्य जीव चीतल की कटी हुई दो सींग बरामद हुई । युवक की पहचान टमाटर सरदार उर्फ अमृत सिंह पुत्र दुलारे सिंह निवासी ग्राम बकौली थाना- हिरमिनिया जिला- बांके ,नेपाल, के रुप में हुई वन रेंज अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि यह आरोपी एक दर्जन वन अपराधो में संलिप्त रहा है। अभियुक्त पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

वन विभाग की टीम ने चीतल के सींग के साथ नेपाली शिकारी को किया गिरफ्तार नेपाल सीमावर्ती भारतीय जंगल में एक नेपाली शिकारी को वन कर्मियों ने पकड़ा जिसके पास से चीतल की दो सींघे बरामद हुई।बहराइच वन प्रभाग के अब्दुल्लागंज जंगल में अवैध कटान एवं शिकार पर अंकुश लगाने के क्रम में कंपार्टमेंट दो में रेंज अधिकारी पंकज साहू वन दरोगा शंभू यादव, रमेश खन्ना, कर्मियों के साथ गस्त कर रहे थे तभी अवैध रुप से प्रवेश कर रहे एक युवक की तलाशी ली जिसके पास बोरी में संरक्षित वन्य जीव चीतल की कटी हुई दो सींग बरामद हुई । युवक की पहचान टमाटर सरदार उर्फ अमृत सिंह पुत्र दुलारे सिंह निवासी ग्राम बकौली थाना- हिरमिनिया जिला- बांके ,नेपाल, के रुप में हुई वन रेंज अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि यह आरोपी एक दर्जन वन अपराधो में संलिप्त रहा है। अभियुक्त पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। #न्यूज़

27 Views