समय बीत जाने के बाद, बुरा वक्त रह गया है याद, सरकार समझाती रह गई, पूरी ना हो मेरी फरियाद। मेरे घर आते वह कई बार, डर मेरा था अपरंपार, धोखे में रखा अपनो को, टीके की पुकार अनसुनी की कई बार। हो गया करोना मुझको, दोष देता रहा अपनों को, अकेला कर रहा अपनों को याद, हस्पताल में मारा रह गया समय बीत जाने के बाद। ©Amit Kaushalhttps://youtu.be/9r2nccQ5RAI # समय बीत जाने के बाद #MereKhayaal #rapchik kaushal