Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी मौसमो की हजारों देन है जीवन में आनन

पल्लव की डायरी
मौसमो की हजारों देन है
जीवन में आनन्द देती है
खान पान से लेकर 
कितनी सौगातों का वरदान देती है
जोड़कर मन को आत्मबल देती है
हवा पानी जग जंगल सजे है
मुप्त में मानव के लिये
मगर भौतिकता के लिये
हम लालचों में फंसे है
लगा लिये कितने गले से रोग
बिष और जहर फैलाने लगे है
कम उम्र में हम अंग अंग में दर्द पाने लगे है
                                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #BhaagChalo कम उम्र में हम अंग अंग मे दर्द पाने लगे है
#nojotohindi

#BhaagChalo कम उम्र में हम अंग अंग मे दर्द पाने लगे है #nojotohindi #कविता

1,417 Views