Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black कुछ होता है दिल के भीतर कुछ बाहर से ही खलता

Black कुछ होता है दिल के भीतर कुछ बाहर से ही खलता है 
जब नैन तेरे मुझको देखे दिल मेरा बड़ा मचलता है 
कभी यादों में कभी वादों में हर बार यूं ही आ जाते हो
बस गए हो कुछ यूं रग रग में लहू सा दौड़े जाते हो
साज श्रृंगार तुम्हारा यूं तो कितना पावन लगता हैं 
सजती हो तुम सादगी से रूप मनभावन सा लगता हैं 
मेरे स्वप्नों में आने वाली तुम वही परी मस्तानी हो 
जिससे मुझको हैं प्रेम हुआ तुम मेरी वही दीवानी हो

©Ankur tiwari #Morning 
कुछ होता है दिल के भीतर कुछ बाहर से ही खलता है 
जब नैन तेरे मुझको देखे दिल मेरा बड़ा मचलता है 
कभी यादों में कभी वादों में हर बार यूं ही आ जाते हो
बस गए हो कुछ यूं रग रग में लहू सा दौड़े जाते हो
साज श्रृंगार तुम्हारा यूं तो कितना पावन लगता हैं 
सजती हो तुम सादगी से रूप मनभावन सा लगता हैं 
मेरे स्वप्नों में आने वाली तुम वही परी मस्तानी हो
Black कुछ होता है दिल के भीतर कुछ बाहर से ही खलता है 
जब नैन तेरे मुझको देखे दिल मेरा बड़ा मचलता है 
कभी यादों में कभी वादों में हर बार यूं ही आ जाते हो
बस गए हो कुछ यूं रग रग में लहू सा दौड़े जाते हो
साज श्रृंगार तुम्हारा यूं तो कितना पावन लगता हैं 
सजती हो तुम सादगी से रूप मनभावन सा लगता हैं 
मेरे स्वप्नों में आने वाली तुम वही परी मस्तानी हो 
जिससे मुझको हैं प्रेम हुआ तुम मेरी वही दीवानी हो

©Ankur tiwari #Morning 
कुछ होता है दिल के भीतर कुछ बाहर से ही खलता है 
जब नैन तेरे मुझको देखे दिल मेरा बड़ा मचलता है 
कभी यादों में कभी वादों में हर बार यूं ही आ जाते हो
बस गए हो कुछ यूं रग रग में लहू सा दौड़े जाते हो
साज श्रृंगार तुम्हारा यूं तो कितना पावन लगता हैं 
सजती हो तुम सादगी से रूप मनभावन सा लगता हैं 
मेरे स्वप्नों में आने वाली तुम वही परी मस्तानी हो
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator