तेरे बिन कटता ही नहीं अब दिन है, तेरे बिन सुना सुना सा सब हैं, यादे तेरी हर वक़्त तड़पती जहन मे अब हैं, रोना चाहूं मैं, पलकों में आँसू आजकल कम हैं, ऐसा होता महसूस हर जगह तू हैं, पर तू नहीं हैं, ऐसा भ्रम होता क्यों हैं, क्या सही है, क्या गलत है, हसने से ज्यादा , तो जिन्दगी में रोना है, जैसे जिन्दगी एक सरकस हैं, लगता है सब सही है, पर ऐसा नहीं है, टूट गए हैं ख़ुद के ही ज़ख्मों से, डर लगता है अब तो खुद के साये से ही, ना जाने ऐसा क्यों है, खुशियां कहा, उससे ज्यादा तो हमारे ग़म हैं, खुशियो में आजकल सब हैं, एक बस मेरी ही आंखे नम है, क्या करूँ बिन तेरे जीना बड़ा मुश्किल है, तन्हा सी रातों में हर पल तू हैं, मै सो भी जाऊँ तो, मेरे ख्यालो में जगता बस तू हैं, पाने से पहले ही तुझे खो दिया, सब कुछ दर्द ओ ग़म तो हैं, एक तू ही तो पास अब नहीं है, 👉😌 KRISHAN MEENA ❤️ Dedicating a #testimonial to Tanishka Singh #followifyoulikeit #friendship #love #feelings