Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ से दूर हूँ अपनी माँ से जब बहुत दूर आज हूँ मै

माँ से दूर हूँ 

अपनी माँ से जब बहुत दूर आज हूँ मैं 
उनको बहुत याद कर रही हूँ मैं 

माँ का बनाया खाना, उनका प्यार दुलार 
उनकी हर बात दिल में संजोए हुए हूँ मैं 

पहले पढ़ाई के चलते कुछ ना कर पाई मैं उनके लिए 
अब प्रायश्चित की अग्नि में जल रही हूँ मैं 

उनके आकस्मिक जाने से घर, घर ना रहा 
होम सिक खुद को महसूस कर रही हूँ मैं

©Poonam Suyal #Maan 
#Dular 
#nojotohindi 
#poetrymonth