Nojoto: Largest Storytelling Platform

कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है और नदी भी

कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

पेड़ों पर पाखी भी सारे तेरे ही सुर गाते हैं 
गुल सारे तेरे सज़दे में हर पल जो मुस्काते हैं 
कहाँ नहीं तू बन कर नेमत मेरे दिल में रहती है 
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

और पहाड़ों की झीलों पर लिखा जो तेरा नाम है 
जहाँ सुकूँ की बात चले तो तेरा चर्चा आम है 
कदम चले जो तेरे ज़ानिब रूह तंज़ भी सहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

तू दरया है, तू ज़रिया है, डूब के तुझमें जाना है
और उफ़क़ के पार जहाँ में खुदको तुझमें पाना है
दीवार झूठ की ऊँची ऊँची तेरे सच से ढहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

उदासियाँ 2 @ तेरी ख़ुश्बू

©Mo k sh K an #Zen 
#mikyupikyu
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

पेड़ों पर पाखी भी सारे तेरे ही सुर गाते हैं 
गुल सारे तेरे सज़दे में हर पल जो मुस्काते हैं 
कहाँ नहीं तू बन कर नेमत मेरे दिल में रहती है 
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

और पहाड़ों की झीलों पर लिखा जो तेरा नाम है 
जहाँ सुकूँ की बात चले तो तेरा चर्चा आम है 
कदम चले जो तेरे ज़ानिब रूह तंज़ भी सहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

तू दरया है, तू ज़रिया है, डूब के तुझमें जाना है
और उफ़क़ के पार जहाँ में खुदको तुझमें पाना है
दीवार झूठ की ऊँची ऊँची तेरे सच से ढहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

उदासियाँ 2 @ तेरी ख़ुश्बू

©Mo k sh K an #Zen 
#mikyupikyu
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator