Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी मैं उस बस स्टैंड पर उस जगह को देखता हूँ जहाँ

जब भी मैं उस बस स्टैंड पर उस जगह को देखता हूँ जहाँ वो खड़े
होकर मुझे घर की ओर जाते हुए देखती थी। उस जगह को देखकर मेरे
मन में विचार जरूर आते है कि क्या वो आज भी वहाँ खड़े होकर मुझे
जाते हुए देख रही होगी? क्या आज भी उनके आँखो में जुदाई की नमी
आती होगी? जब तक मे उनकी आँखों से ओझल हो ना जाऊँ जब
तक वो बस स्टैंड से जाते नहीं थे। समय बीतता चला गया, बस स्टैंड
और उसके आस पास की जगह का नवीनीकरण हो गया पर वो जगह
और उसका वहाँ खड़ा होना आज तक मेरी आँखों से ओझल नही
हुआ।

©Prince_" अल्फाज़" #ek_khayal uski yaado ka.....
..
.
.
.
.
..
#story #Love #Dosti #Pyar #mohabbat
जब भी मैं उस बस स्टैंड पर उस जगह को देखता हूँ जहाँ वो खड़े
होकर मुझे घर की ओर जाते हुए देखती थी। उस जगह को देखकर मेरे
मन में विचार जरूर आते है कि क्या वो आज भी वहाँ खड़े होकर मुझे
जाते हुए देख रही होगी? क्या आज भी उनके आँखो में जुदाई की नमी
आती होगी? जब तक मे उनकी आँखों से ओझल हो ना जाऊँ जब
तक वो बस स्टैंड से जाते नहीं थे। समय बीतता चला गया, बस स्टैंड
और उसके आस पास की जगह का नवीनीकरण हो गया पर वो जगह
और उसका वहाँ खड़ा होना आज तक मेरी आँखों से ओझल नही
हुआ।

©Prince_" अल्फाज़" #ek_khayal uski yaado ka.....
..
.
.
.
.
..
#story #Love #Dosti #Pyar #mohabbat