Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कहना था तुमसे शायद तुम समझ पाओ हमारे दरमियां

कुछ कहना था तुमसे
शायद तुम समझ पाओ

हमारे दरमियां प्यार था
हमारे दरमियां सुख-दुख थे

माना साथ नही है हम
माना दूरियां बहुत है
माना पहले जैसा कुछ नही है

पर वो साथ बिताई यादों में बस खोना चाहती हूं
वो साथ बिताए पलो को बस समेटना चाहती हु....

तुम्हारे साथ रहने का अहसास लगा रहता है
तुम्हारा होने का अहसास लगा रहता है.....।।

©ƥoͥojͣaͫ
  #अहसासकुछअनकहे