क्यों फ़िक्र करते हो इतना, आज हकीकत हु, कल याद बन जाउंगी, और परसो तक कोई और होगा वहा, जहा तुमने किसी और को कभी ना रखने का वादा किया था, वादा ही तो था, टूट जायेगा, क्युकी सपने मे सजाया था तुमने मुझे, अबतक जग गए होंगे, आदत होगई थी मे, ज़रूरतो के साथ वो भी बदल जाएगी l बहोत प्यार करते हो सुना था, तब मुझे करते थे, अब किसी और को l वक़्त सब कुछ बदल देता है, जो संभाले ना उसे संभाल देता है, सब वक़्त का ही तो खेल है, कब क्या हो किसे पता.... ©Joyous Jaya Rauniyar fact 😶 Add yr comments for support. #beunique #Love #poetry_voiceofsoul #realityofpeople #nojoto🖋️🖋️ #nojopoetry #hindi_poetry #NationalSimplicityDay