White सूरत से नहीं सीरत से प्यार कर बैठा हूँ हरकतो में उसकी आवाज़ से प्यार कर बैठा हूँ यूँ प्यार हैं मुझें उसकी आहटो से शबों के किस्से अब सहर में कर बैठा हूँ मुस्कुराती हैं जब वो हसीं रुखसाऱ से जुल्फों में उसकी रातों के साये देख बैठा हूँ यूँ तो घबराता हूँ मैं, दिल्लगी करने से मगर उसको अब धड़कने नज़र कर बैठा हूँ आईने में होता हूँ तो नज़रे चुराता हूँ आफ़ताब की रोशनी में जैसे जुगनू देख बैठा हूँ — Kumar✍️ ©The Unstoppablethoughts #love_qoutes #Nojoto #nojotowriters #nojotoLove #nojotopoetry #gazal #nojotourdu #nojotohindi #the_unstoppablethoughts Pushpvritiya Shikha Sharma Annu Sharma Amita Tiwari Priya Gour