सपनो के पिटारे को लेकर चलना, तुफानो को चीर कर आगे बढ़ना। उम्मीदों की गुल्लक को रखकर पास, अंधियारे को सूरज से मिला देना। हाँ! इक दिन तुम ऐसा ही करना, वक़्त को अपने वश में करना। जीवन की हर डगर पे, वक़्त के हर पहर पे, खुशियों के दीप जला देना। #nojoto#nojotohindi#nojotopics#hindipoetry#sapna#suraj#waqt#gullak#shayri#poetry#nayi ummid#N.H.shayri