Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूर्य नमस्कार मंत्र अर्थ

           सूर्य नमस्कार मंत्र अर्थ
                         आठवां मंत्र
ॐ मरीचये नमः ( सूर्य रश्मियों को प्रणाम )
मरीच ब्रह्मपुत्रों में से एक है परन्तु यहाँ इसका अर्थ मृग मरीचिका से लिया गया है। जैसे की हम जीवन भर सत्य की खोज में इधर उधर भटकते रहते हैं | जिस प्रकार एक प्यासा व्यक्ति मरूस्थल में ( सूर्य रश्मियों से निर्मित ) मरीचिकाओं के जाल में फँसकर जल के लिए मूर्ख की भाँति इधर-उधर दौड़ता रहता है। इसलिए हम यहाँ पर सूर्यदेव से हमें सही रास्ता दिखाने तथा इस भ्रमजाल को ख़तम करने का निवेदन करते हैं | 

इसलिए पर्वतासन की स्थिति में हम सच्चे ज्ञान तथा विवेक को प्राप्त करने के लिए नतमस्तक होकर प्रार्थना करते हैं जिससे हम सत्य तथा असत्य के अंतर को सही प्रकार समझ सकें।

©Sanyukta Kumari
  🙏ॐ मरीचये नमः 🙏
#Bhagwan #Bhabhi #reels #short #Trending #viral #Love #Like #nojohindi #follow