हलचल सी होने लगी उनके आने के बाद खामोशी सी छाई थी जिनके जाने के बाद इतनी तरक्की देख रह न पाये अलहदा जलकर खाक हो गये खुद को सुलगाने के बाद चीरकर जान हमारी हाथ में रख गये सितमगर फिर भी जिंदा रहे हम उनके तड़फाने के बाद जिस मांझी की करतूतों पर नाज था मुझे गहराईयों में डुबा गया वो साहिल पे उतारने के बाद #हलचल #hindi_poetry #lifephilosophy #yqdidi#mygoldengirl ##love #goldengirl #goldeneyes