Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हालात पर चढ़ा तुम्हें एक चादर बनना होगा मेरे आ

मेरे हालात पर चढ़ा तुम्हें एक चादर बनना होगा
मेरे आँखो में छिपा तुम्हें एक सागर बनना होगा

बुतपरस्त बन कर आखिर कब तक रहोगे तुम
उठो अब देश के लिए तुम्हें उजागर बनना होगा

कब तक सहते रहोगे गलतियाँ उनकी देख कर
तुम्हें ही एक उत्तम चरित्र का गागर बनना होगा

दुनिया की मांग अमृत नहीं ज़हर सी हो गई आज
उसके खातिर तुमको भी एक लागर बनना होगा 

तुम होश में कैसे पाओगे इंसानियत की जमीर को
सबसे पहले तुमको ही यहाँ जागर बनना होगा।।





लागर- बियर 
जागर- जागना



Priya singh motivated thought for some changes
मेरे हालात पर चढ़ा तुम्हें एक चादर बनना होगा
मेरे आँखो में छिपा तुम्हें एक सागर बनना होगा

बुतपरस्त बन कर आखिर कब तक रहोगे तुम
उठो अब देश के लिए तुम्हें उजागर बनना होगा

कब तक सहते रहोगे गलतियाँ उनकी देख कर
तुम्हें ही एक उत्तम चरित्र का गागर बनना होगा

दुनिया की मांग अमृत नहीं ज़हर सी हो गई आज
उसके खातिर तुमको भी एक लागर बनना होगा 

तुम होश में कैसे पाओगे इंसानियत की जमीर को
सबसे पहले तुमको ही यहाँ जागर बनना होगा।।





लागर- बियर 
जागर- जागना



Priya singh motivated thought for some changes
priyasingh3656

Priya Singh

New Creator