Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी नाजुक सी होती हैं ये रिशतों की डोर जनाब थोड़ी

बड़ी नाजुक सी होती हैं ये रिशतों की डोर जनाब थोड़ी सी भी बाधने की कोशिश करो तो टूट जाती हैं फिर अपनी ही खुशीयाँ खुद से रुठ जाती हैं ना कोई पाबंदी ना बंधिसे लगा है इश्क अगर तुझे उससे तो उसकी खुशीयाँ में ही तु अपनी खुशीयों को सजा होती मोहबब्त अगर जोर जबरदस्ती से तो आज सिता राम की नहीं रावण की होती और ना जाने ऐसे और कितनी ही कहानीयां रची होती मोहबब्त का भी अपना अलग ही उसुल है तब ही तो बस कुछ ही लोग दिल के करीब है और हो जाती  मोहब्बत अगर बात करने से तो आज यह हर कोई किसी का मेहबूब होता फिर हीर रांझा का किस्सा कैसे मशहूर होता रिशतों की डोर ढिल देना बहुत जरूरी है एक लड़की की जिंदगी में बंधिसे पहले से काहाँ थोड़ी है बात बहुत छोटी सी है पर समझना बहुत जरूरी है रिशतों की डोर को ढिल देना बहुत जरूरी हैं!!

©Renu Choudhary रिश्तों की डोर को मिल देना बहुत जरूरी हैं
#potry 
#fewlinesfromheart 
#Freedom
बड़ी नाजुक सी होती हैं ये रिशतों की डोर जनाब थोड़ी सी भी बाधने की कोशिश करो तो टूट जाती हैं फिर अपनी ही खुशीयाँ खुद से रुठ जाती हैं ना कोई पाबंदी ना बंधिसे लगा है इश्क अगर तुझे उससे तो उसकी खुशीयाँ में ही तु अपनी खुशीयों को सजा होती मोहबब्त अगर जोर जबरदस्ती से तो आज सिता राम की नहीं रावण की होती और ना जाने ऐसे और कितनी ही कहानीयां रची होती मोहबब्त का भी अपना अलग ही उसुल है तब ही तो बस कुछ ही लोग दिल के करीब है और हो जाती  मोहब्बत अगर बात करने से तो आज यह हर कोई किसी का मेहबूब होता फिर हीर रांझा का किस्सा कैसे मशहूर होता रिशतों की डोर ढिल देना बहुत जरूरी है एक लड़की की जिंदगी में बंधिसे पहले से काहाँ थोड़ी है बात बहुत छोटी सी है पर समझना बहुत जरूरी है रिशतों की डोर को ढिल देना बहुत जरूरी हैं!!

©Renu Choudhary रिश्तों की डोर को मिल देना बहुत जरूरी हैं
#potry 
#fewlinesfromheart 
#Freedom