बड़ी मुश्किलों से कोई जिंदगी में फिर आया है, बड़ी मुश्किलों से रूठे ख़ुदा को फिर मनाया है बनके रोशनी मेरी जिंदगी में झिलमिलाना तुम, बड़ी मुश्किलों से हवाओं में दिया फिर जलाया है... ©abhishek trehan 🎀 Challenge-386 #collabwithकोराकाग़ज़ ❤ छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।