Nojoto: Largest Storytelling Platform

तो कमजोर थोड़ा है क्या उड़ना न सीखाया किसी ने

तो कमजोर थोड़ा है

 क्या  उड़ना न  सीखाया  किसी ने
 गिर जाते हो अपने आप
 क्या रहा नहीं दिखाई किसी ने
भटक जाते हो चलते चलते आप 
क्या हंसना न सिखाया किसी ने 
रोते रहते अपने आप
 क्या मंजिला ना पहचान सकते
 गुम हो जाते हैं सारे रास्ते
 क्या दिया न किसी  गुरु ने ज्ञान 
क्या किया नहीं तुमने ध्यान
 क्या करते रहते तेरा सब अपमान
 अपने गुरु को जान ले थोड़ा सा ध्यान डाल ले 
अपने आप को जान लें
 न दे मौका किसी को तो
 सबसे पीछे क्यों रहता तु
 अपने आप को कर सबसे ऊपर तु
  न दे मोका किसी को तू
 सब को छोड़ता चल पीछे तू

©Vijay Jaglan हम हमेशा अपने आप को कमजोर समझते हैं पर हम कमजोर होते नहीं दूसरों के  कहने से हो जाते हैं इसलिए हमें कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए अपने आप को !! 
!!जय हिंद!! 
#देशभक्ति कविता ,#तू अपने आप को कमजोर मत समझना, #कोई कमजोर नहीं है,# दूसरे कमजोर नहीं होते, #अपने आपको जब कमजोर समझने लगे, #इंस्पिरेशनल कविता,# जब मन असंत हो और हम अपने आप को कमजोर समझे,   
#AloneInCity  #poem
तो कमजोर थोड़ा है

 क्या  उड़ना न  सीखाया  किसी ने
 गिर जाते हो अपने आप
 क्या रहा नहीं दिखाई किसी ने
भटक जाते हो चलते चलते आप 
क्या हंसना न सिखाया किसी ने 
रोते रहते अपने आप
 क्या मंजिला ना पहचान सकते
 गुम हो जाते हैं सारे रास्ते
 क्या दिया न किसी  गुरु ने ज्ञान 
क्या किया नहीं तुमने ध्यान
 क्या करते रहते तेरा सब अपमान
 अपने गुरु को जान ले थोड़ा सा ध्यान डाल ले 
अपने आप को जान लें
 न दे मौका किसी को तो
 सबसे पीछे क्यों रहता तु
 अपने आप को कर सबसे ऊपर तु
  न दे मोका किसी को तू
 सब को छोड़ता चल पीछे तू

©Vijay Jaglan हम हमेशा अपने आप को कमजोर समझते हैं पर हम कमजोर होते नहीं दूसरों के  कहने से हो जाते हैं इसलिए हमें कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए अपने आप को !! 
!!जय हिंद!! 
#देशभक्ति कविता ,#तू अपने आप को कमजोर मत समझना, #कोई कमजोर नहीं है,# दूसरे कमजोर नहीं होते, #अपने आपको जब कमजोर समझने लगे, #इंस्पिरेशनल कविता,# जब मन असंत हो और हम अपने आप को कमजोर समझे,   
#AloneInCity  #poem
vijayjaglan5252

Vijay Jaglan

New Creator