Raavan Dear ravan, सुना है मैंने बचपन से की तुम बुरे इंसान थे मगर ये भी सुना है कि बड़े ज्ञानी थे इसी का अभिमान था तुम्हें। लेकिन मुझे ये नहीं कहना तुमसे, बात ये है कि, यहाँ कुछ लोग घूम रहे हैं जो रोज़ कहीं न कहीं किसी सीता का अपहरण कर उसकी आबरू को तार तार कर देते है, लोग उन्हें रावण कहते हैं लेकिन मैं इस बात का समर्थन नहीं करती। अपहरण तुमने भी किया था लेकिन सीता की आबरू पर तुमने हाथ नहीं डाला था। अपनी बहन के अपमान के क्रोध में जो तुमने किया शायद कोई दूसरा भाई भी ऐसा ही कुछ करता। तुम जैसे रावण की जरूरत है आज, तुम जैसे भाई की जरूरत है #Raavan raavan Dear ravan, सुना है मैंने बचपन से की तुम बुरे इंसान थे मगर ये भी सुना है कि बड़े ज्ञानी थे इसी का अभिमान था तुम्हें। लेकिन मुझे ये नहीं कहना तुमसे, बात ये है कि, यहाँ कुछ लोग घूम रहे हैं जो रोज़ कहीं न कहीं किसी सीता का अपहरण कर उसकी आबरू को तार तार कर देते है, लोग उन्हें रावण कहते हैं लेकिन मैं इस बात का समर्थन नहीं करती। अपहरण तुमने भी किया था लेकिन सीता की आबरू पर तुमने हाथ नहीं डाला था। अपनी बहन के अपमान के क्रोध में जो तुमने किया शायद कोई दूसरा भाई भी ऐसा ही कुछ करता। तुम जैसे रावण की जरूरत है आज, तुम जैसे भाई की जरूरत है #Raavan