Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं पानी सबकी जरूरत हूँ मेरे बिना जीवन नष्ट हो सक

मैं पानी सबकी जरूरत हूँ 
मेरे बिना जीवन नष्ट हो सकता है सबका

मैं सबकी प्यास मिटाता हूंँ
मगर मेरे बारे में कोई कुछ सोचता क्यों नहीं है

मैं जब भी अपने भूतकाल की तरफ झाँकता हूँ
मुझे बहुत प्रशंसा होती है

मगर अब बहुत दुःखी हूं
आप लोगों ने मेरी क्या हालत कर दी है

त्यौहार मनाएं मगर आस्था के साथ
मेरे साथ खिलवाड़ ना करें

अगर मेरा अस्तित्व खत्म हो गया 
तो आपकी आने वाली नस्लें भी खत्म हो जाएंगी

दोष आप भगवान और कुदरत को मत देना
इसके जिम्मेदार आप ही होंगे
शायर Rk…✍️

©SHAYAR (RK) #chhathpuja 
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
त्यौहार मनाएं मगर सच्ची आस्था के साथ यूं खुदरत की बनाई गई चीजों को बरबाद न करे…आपने तो देखा ही होगा अभी न्यूज में यमुना नदी की हालत…आप खुद सोचो इसका जिम्मेदार कौन है…?
यमुना नदी आज आज पूरी तरह खत्म के कगार पर है। आप त्यौहार मनाएं मगर पानी को भी दूषित होने से बचाएं ताकि हमारा कल और हमारे बच्चों का कल सुरक्षित हो सके…मैंने कुछ गलत कहा हो तो मैं माफी चाहता हूं मगर एक बार तर्क करना अपने दिल पर हाथ रखकर 🙏🙏
मैं पानी सबकी जरूरत हूँ 
मेरे बिना जीवन नष्ट हो सकता है सबका

मैं सबकी प्यास मिटाता हूंँ
मगर मेरे बारे में कोई कुछ सोचता क्यों नहीं है

मैं जब भी अपने भूतकाल की तरफ झाँकता हूँ
मुझे बहुत प्रशंसा होती है

मगर अब बहुत दुःखी हूं
आप लोगों ने मेरी क्या हालत कर दी है

त्यौहार मनाएं मगर आस्था के साथ
मेरे साथ खिलवाड़ ना करें

अगर मेरा अस्तित्व खत्म हो गया 
तो आपकी आने वाली नस्लें भी खत्म हो जाएंगी

दोष आप भगवान और कुदरत को मत देना
इसके जिम्मेदार आप ही होंगे
शायर Rk…✍️

©SHAYAR (RK) #chhathpuja 
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
त्यौहार मनाएं मगर सच्ची आस्था के साथ यूं खुदरत की बनाई गई चीजों को बरबाद न करे…आपने तो देखा ही होगा अभी न्यूज में यमुना नदी की हालत…आप खुद सोचो इसका जिम्मेदार कौन है…?
यमुना नदी आज आज पूरी तरह खत्म के कगार पर है। आप त्यौहार मनाएं मगर पानी को भी दूषित होने से बचाएं ताकि हमारा कल और हमारे बच्चों का कल सुरक्षित हो सके…मैंने कुछ गलत कहा हो तो मैं माफी चाहता हूं मगर एक बार तर्क करना अपने दिल पर हाथ रखकर 🙏🙏
rajeshkumarrk5528

SHAYAR (RK)

Gold Star
Growing Creator

#chhathpuja छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 त्यौहार मनाएं मगर सच्ची आस्था के साथ यूं खुदरत की बनाई गई चीजों को बरबाद न करे…आपने तो देखा ही होगा अभी न्यूज में यमुना नदी की हालत…आप खुद सोचो इसका जिम्मेदार कौन है…? यमुना नदी आज आज पूरी तरह खत्म के कगार पर है। आप त्यौहार मनाएं मगर पानी को भी दूषित होने से बचाएं ताकि हमारा कल और हमारे बच्चों का कल सुरक्षित हो सके…मैंने कुछ गलत कहा हो तो मैं माफी चाहता हूं मगर एक बार तर्क करना अपने दिल पर हाथ रखकर 🙏🙏 #कविता