हर पल, हर घड़ी, हर क्षण, जब-जब हमें दुनियां ने ठुकराया और जब-जब हमें अपनों ने ही बिसराया, तब-तब तुम्हारे ही निश्छल, नि:स्वार्थ और बेपनाह प्यार ने ही सहेज कर रखा मुझे वरना तो कब के टूट के बिखर गए होते हम। प्यार ही है जो हमें सहेज कर रखता है। #सहेजकर #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi