Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पिता का अभिमान" पिता का अभिमान होती है बेटियाँ,

"पिता का अभिमान"

पिता का अभिमान होती है बेटियाँ,
गौरवान्वित जहान होती हैं बेटियाँ..!

घर की रौनक़ और सम्मान,
देखो महान होती हैं बेटियाँ..!

बेटे अक्सर बस चाहते हैं विरासत,
पर पिता की पहचान होती हैं बेटियाँ..!

टूटे बिखरे कच्चे मकान को,
आलीशान बनाती हैं बेटियाँ..!

भगवत गीता सा मान,
पिता की जान होती हैं बेटियाँ..!

ग़रीब हो चाहे पिता कितना भी,
उसकी मुस्कान होती हैं बेटियाँ..!

कोयला समझते हैं जिसे सब पर,
सोने की खान होती हैं बेटियाँ..!

पराई बताई जाती हैं जन्म से ही पर,
सौभाग्य की शान होती हैं बेटियाँ..!

©SHIVA KANT
  #street #betiyan❤

#street betiyan❤ #Poetry

110 Views