Nojoto: Largest Storytelling Platform

*मुझे लगा था तू बेवफ़ाई ना करेगा..!!* *जो करे स

*मुझे लगा  था  तू  बेवफ़ाई  ना करेगा..!!*
*जो करे सो करे यूं रुसवाई  ना करेगा..!!*

*जिस्म से मेरे उठता हुआ एक शोर है,*
*लड़ता रहेगा  यह  तनहाई  ना करेगा..!!*

*तू छूट भी जाये गर छुड़ा के मेरा हाथ,*
*ग़म मेरा  कभी तेरी  रिहाई ना करेगा..!!*

*जिसे मिला उसने ही उधेड़ा है दिल को,*
*आ कर  क्या  कोई तुरपाई ना करेगा..!!*

*दिखते ही हैं  पर  हम  इतने बुरे नही,*
*जा कर बयां  कोई सच्चाई ना करेगा..!!*

*रोता हूं  रोम रोम कि ऐ  मेरे  नसीब,*
*हाय क्या कोई मेरी  दुहाई ना करेगा..!!*

*मेरा भरम रखे था आईना मेरे घर का,*
*देखें  कब तक  कैसे बुराई  ना करेगा..!!*

*रातों रहे ना भले चंदा तो भी  दीया,*
*टिमटीमाता रहेगा स्याही  ना  करेगा..!!*

©KRISHNA #kinaara
*मुझे लगा  था  तू  बेवफ़ाई  ना करेगा..!!*
*जो करे सो करे यूं रुसवाई  ना करेगा..!!*

*जिस्म से मेरे उठता हुआ एक शोर है,*
*लड़ता रहेगा  यह  तनहाई  ना करेगा..!!*

*तू छूट भी जाये गर छुड़ा के मेरा हाथ,*
*ग़म मेरा  कभी तेरी  रिहाई ना करेगा..!!*

*जिसे मिला उसने ही उधेड़ा है दिल को,*
*आ कर  क्या  कोई तुरपाई ना करेगा..!!*

*दिखते ही हैं  पर  हम  इतने बुरे नही,*
*जा कर बयां  कोई सच्चाई ना करेगा..!!*

*रोता हूं  रोम रोम कि ऐ  मेरे  नसीब,*
*हाय क्या कोई मेरी  दुहाई ना करेगा..!!*

*मेरा भरम रखे था आईना मेरे घर का,*
*देखें  कब तक  कैसे बुराई  ना करेगा..!!*

*रातों रहे ना भले चंदा तो भी  दीया,*
*टिमटीमाता रहेगा स्याही  ना  करेगा..!!*

©KRISHNA #kinaara
shankarlal2621

KRISHNA

New Creator
streak icon6