Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी तल्खी में तरन्नुम पैदा कर देता है। धीरे धीरे!

मेरी तल्खी में तरन्नुम पैदा कर देता है।
धीरे धीरे! तेरा ये प्यार ख़ुश-बू देता है।
कुछ तो वस्ल है तेरा और मेरा जहाँ में!
यारब मुझपर कुछ रहमत कर देता है। Congratulations for winning the challenge-213 :)

प्रिय लेखको,

परसों का विषय था "मोहब्बत का चाँद" और आपको अपनी इच्छानुसार अपनी रचना लिखने को कहा गया था। आप सभी ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ लिखीं जो बहुत सराहनीय हैं। कुछ लेखकों को समूह से समस्या हो रही है। ऐसे सभी लेखकों से जिन्हें अभी तक नियम एवं निर्देश नहीं पता हैं और वह समूह के लिए उल्टा सीधा लिखने में लगे हैं उनसे समूह का अनुरोध है कि कृपया एक बार समूह के नियम पढ़ लें। उसके बाद भी अगर उन्हें दिक्कत या परेशानी हो रही है तो कृपया अपनी प्रोफ़ाइल से समूह को ब्लाॅक (block) कर दें। कृपया इस ऑप्शन का प्रयोग कीजिए और ख़ुश रहिए। समूह को अपना कार्य करने दीजिए।

मोहब्बत वो चाँद है जो दिल की ज़मीन पर खिलता है हर दिल में अपनी चमक बिखेरता है कोई भी इंसान मोहब्बत के चाँद से अछूता नहीं रहा है ।मोहब्बत ऐसी भावना है जो हर दिल में जन्म लेती है। मोहब्बत धरती की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ है जो हर दिल में बसती है ।मोहब्बत ना हो तो फ़िर क्या है? हमारे नाते-रिश्ते दोस्त हम सब मोहब्बत के बंधन से ही तो जुड़े हुए हैं।
मेरी तल्खी में तरन्नुम पैदा कर देता है।
धीरे धीरे! तेरा ये प्यार ख़ुश-बू देता है।
कुछ तो वस्ल है तेरा और मेरा जहाँ में!
यारब मुझपर कुछ रहमत कर देता है। Congratulations for winning the challenge-213 :)

प्रिय लेखको,

परसों का विषय था "मोहब्बत का चाँद" और आपको अपनी इच्छानुसार अपनी रचना लिखने को कहा गया था। आप सभी ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ लिखीं जो बहुत सराहनीय हैं। कुछ लेखकों को समूह से समस्या हो रही है। ऐसे सभी लेखकों से जिन्हें अभी तक नियम एवं निर्देश नहीं पता हैं और वह समूह के लिए उल्टा सीधा लिखने में लगे हैं उनसे समूह का अनुरोध है कि कृपया एक बार समूह के नियम पढ़ लें। उसके बाद भी अगर उन्हें दिक्कत या परेशानी हो रही है तो कृपया अपनी प्रोफ़ाइल से समूह को ब्लाॅक (block) कर दें। कृपया इस ऑप्शन का प्रयोग कीजिए और ख़ुश रहिए। समूह को अपना कार्य करने दीजिए।

मोहब्बत वो चाँद है जो दिल की ज़मीन पर खिलता है हर दिल में अपनी चमक बिखेरता है कोई भी इंसान मोहब्बत के चाँद से अछूता नहीं रहा है ।मोहब्बत ऐसी भावना है जो हर दिल में जन्म लेती है। मोहब्बत धरती की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ है जो हर दिल में बसती है ।मोहब्बत ना हो तो फ़िर क्या है? हमारे नाते-रिश्ते दोस्त हम सब मोहब्बत के बंधन से ही तो जुड़े हुए हैं।