।।मेरे सपनो का राजकुमार।। चांद तारे की बाते करे ना करे जब मै लडखड़ाऊ तो मेरा हाथ थाम ले।। मेरे लिए मंहगे गहने लाए ना लाए। बस कभी बाजार जाए तो कुछ रंगीन चूड़ियां ले आए।। मुझे पूरी दुनिया घुमाए ना घुमाए। दिन से कुछ पल चुरा के मेरे साथ बिताए।। वो ऑफिस में भले पूरा दिन मेरे साथ रहे। पर कभी कभी किचिन में बेवजह भी आ जाए।। ©Radha Chandel #सपनो का राजकुमार