Nojoto: Largest Storytelling Platform

#एक _सपना क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज

#एक _सपना

क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं ,
 जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं ,
 जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी ,
 और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है ,
 सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं ,
 सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं ,
 आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं ,
 सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं ,
 न बनना है जिंदगी तो क्यूं सपनों में आ जाया करा करती हैं
 
 " तुझे आज भुला दूंगा और कल पक्का
आखिर यह बात खुद ही से रोजाना आखिर कैसे और क्यों किया करता हूं ,
बस फर्क सिर्फ इतना ही है जनाब अंजाम-ए-मोहब्बत जीते जी मौत से रोज मिला करता हूं "

©~XÊviL__👑 क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं ,
 जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं ,
 जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी ,
 और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है ,
 सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं ,
 सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं ,
 आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं ,
 सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं ,
#एक _सपना

क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं ,
 जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं ,
 जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी ,
 और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है ,
 सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं ,
 सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं ,
 आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं ,
 सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं ,
 न बनना है जिंदगी तो क्यूं सपनों में आ जाया करा करती हैं
 
 " तुझे आज भुला दूंगा और कल पक्का
आखिर यह बात खुद ही से रोजाना आखिर कैसे और क्यों किया करता हूं ,
बस फर्क सिर्फ इतना ही है जनाब अंजाम-ए-मोहब्बत जीते जी मौत से रोज मिला करता हूं "

©~XÊviL__👑 क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं ,
 जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं ,
 जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी ,
 और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है ,
 सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं ,
 सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं ,
 आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं ,
 सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं ,
aakanshusharma1255

XEviL

New Creator

क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं , जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं , जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी , और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है , सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं , सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं , आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं , सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं , #Nature #thought #बात #HindiLanguage