Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन्तज़ार है तुम्हारा अभी तक देखोगे और पाओगे तुम्हार

इन्तज़ार है तुम्हारा अभी तक
देखोगे और पाओगे तुम्हारी हूँ अभी तक

टूटी और बिखरी हूँ मन में कई बार
आस में तुम्हारी जुड़ती हर बार अभी तक

प्रेम जो पनपा था कभी तुम्हारे लिए
बसा है दिल में वहीं गहरे कोने में अभी तक

तुम्हारी थी और तुम्हारी ही रहूँगी मैं
इन्तज़ार है दिल को मेरे समझोगे तुम अभी तक
   👉6 से 8 पंक्तियों में ' इन्तजार ' पर अपनी रचना करें । (7 फरवरी प्रतियोगिता विषय)

👉@ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें । 
👉11:00 pm तक आपको रचना पोस्ट कर दें ।
👉यह एक काव्य प्रतियोगिता है जिसमें कवियों को एक विषय दिया जायेगा जिससे सम्बंधित नियम उस विषय के caption में रहेगा ।
👉@ प्रतिदिन एक रचना को विजयी घोषित किया जायेगा तथा नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम यदि दो रचनाओं में विभेद नहीं कर पाती है तो दोनों रचनाओं को सामान रूप से विजयी घोषित किया जायेगा ।(note -बाद में top 10 फरवरी विजेता )
👉रचना का चुनाव बिना किसी भेदभाव के नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम करेगी जिसपर कोई आपत्ति नहीं कर सकता । 
👉यदि आपकी रचनाएँ नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम को निरंतर अच्छी लगती हैं तो आपकी रचना को हमारी मासिक प्रतियोगिता  में स्थान दिया जायेगा ।
इन्तज़ार है तुम्हारा अभी तक
देखोगे और पाओगे तुम्हारी हूँ अभी तक

टूटी और बिखरी हूँ मन में कई बार
आस में तुम्हारी जुड़ती हर बार अभी तक

प्रेम जो पनपा था कभी तुम्हारे लिए
बसा है दिल में वहीं गहरे कोने में अभी तक

तुम्हारी थी और तुम्हारी ही रहूँगी मैं
इन्तज़ार है दिल को मेरे समझोगे तुम अभी तक
   👉6 से 8 पंक्तियों में ' इन्तजार ' पर अपनी रचना करें । (7 फरवरी प्रतियोगिता विषय)

👉@ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें । 
👉11:00 pm तक आपको रचना पोस्ट कर दें ।
👉यह एक काव्य प्रतियोगिता है जिसमें कवियों को एक विषय दिया जायेगा जिससे सम्बंधित नियम उस विषय के caption में रहेगा ।
👉@ प्रतिदिन एक रचना को विजयी घोषित किया जायेगा तथा नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम यदि दो रचनाओं में विभेद नहीं कर पाती है तो दोनों रचनाओं को सामान रूप से विजयी घोषित किया जायेगा ।(note -बाद में top 10 फरवरी विजेता )
👉रचना का चुनाव बिना किसी भेदभाव के नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम करेगी जिसपर कोई आपत्ति नहीं कर सकता । 
👉यदि आपकी रचनाएँ नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम को निरंतर अच्छी लगती हैं तो आपकी रचना को हमारी मासिक प्रतियोगिता  में स्थान दिया जायेगा ।

  👉6 से 8 पंक्तियों में ' इन्तजार ' पर अपनी रचना करें । (7 फरवरी प्रतियोगिता विषय) 👉@ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें । 👉11:00 pm तक आपको रचना पोस्ट कर दें । 👉यह एक काव्य प्रतियोगिता है जिसमें कवियों को एक विषय दिया जायेगा जिससे सम्बंधित नियम उस विषय के caption में रहेगा । 👉@ प्रतिदिन एक रचना को विजयी घोषित किया जायेगा तथा नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम यदि दो रचनाओं में विभेद नहीं कर पाती है तो दोनों रचनाओं को सामान रूप से विजयी घोषित किया जायेगा ।(note -बाद में top 10 फरवरी विजेता ) 👉रचना का चुनाव बिना किसी भेदभाव के नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम करेगी जिसपर कोई आपत्ति नहीं कर सकता । 👉यदि आपकी रचनाएँ नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम को निरंतर अच्छी लगती हैं तो आपकी रचना को हमारी मासिक प्रतियोगिता  में स्थान दिया जायेगा । #YourQuoteAndMine #नवरचनासाहित्यपब्लिकेशन्स #इन्तजारn