घर के फूल घर के होते हैं, उन्हें नहीं चाहिए होती हवा, वो पापा के प्यार के दो बोल से खुश होते है उन्हें नहीं चाहिए होती धूप, वो माँ के आंचल की छाया तरसते रहते है खिल उठते है बहार से तुम्हारी खुशी में, बड़ी ख़ामोशी से तुम्हारा दर्द सुनते है घर के फूल, घर के होते हैं ©Swechha S घर... #12May #Ghar #Ful