Nojoto: Largest Storytelling Platform

चमचे इस संसार में भाती भाती घनघोर । ज्ञान बवंडर पे

चमचे इस संसार में भाती भाती घनघोर ।
ज्ञान बवंडर पेलते ना देखे कीत और ।

चाटन की हद कर रहे खाली डब्बा ढोर ।
सत्तर बरस चाटत भये नहीं हो रहे बोर ।

पर नारी परदेश की पर पंछी का पात ।
चुपड़ी रोटी छोड़कर खाते बासी भात ।

थोड़ा चमचे भाईयो भक्तन से  लेलो ज्ञान ।
कुछ भी हो है देश के देशी का गुणगान ।

इन चमचों के चक्कर में 
देश हो रहा झंड ।
अब भी तुम सुधरे नहीं
तो तुम्हारी ........................
(आपके हिसाब से कमेन्ट में लिख लो )

गौरव दवे
निरंतर..........! #गुलाम
चमचे इस संसार में भाती भाती घनघोर ।
ज्ञान बवंडर पेलते ना देखे कीत और ।

चाटन की हद कर रहे खाली डब्बा ढोर ।
सत्तर बरस चाटत भये नहीं हो रहे बोर ।

पर नारी परदेश की पर पंछी का पात ।
चुपड़ी रोटी छोड़कर खाते बासी भात ।

थोड़ा चमचे भाईयो भक्तन से  लेलो ज्ञान ।
कुछ भी हो है देश के देशी का गुणगान ।

इन चमचों के चक्कर में 
देश हो रहा झंड ।
अब भी तुम सुधरे नहीं
तो तुम्हारी ........................
(आपके हिसाब से कमेन्ट में लिख लो )

गौरव दवे
निरंतर..........! #गुलाम