मैं भी जिंदा हूं मुझे भी जीने दो। बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं, जो वक्त होते ही काम पर लगा दो।। मेरा भी उद्देश्य है, मुझे भी पढ़ने दो। मैं भी जिंदा हूं, मुझे भी जीने दो।। बेटी के पैदा होते ही शादी का ..... नहीं, उनके जिंदगी के लक्ष्य को पूरा करना सिखाओ । उसे खुद के दम पर चलना सिखाओ ।। फ़ौजन, वकील, डॉक्टर, टीचर या जो वो बनना चाहे उन्हें उनका लक्ष्य पूरा करने की प्रेरणा दो नारियां सिर्फ शादी और बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं। नारियां भी जीवन है उन्हें पहले जीना सिखाओ ©Aishwarya CMH #females #Nojoto #Poetry #fact #life #nojoto2022 #AishwaryaCMHfemales #Shayari #Love #aim