दुर्गा तुम शक्ति की स्त्रोत हो तुम्हारी आराधना का संगम अवसर हमारी पुरातन परम्परा है माँ,तुम्हारे नौ रूप और अनन्य शक्ति प्रसाद स्वरूप प्राप्त होना हमारा उत्कर्ष है नौ रात्रि और दस दिन दुष्टों का दोलन यह सौभाग्य,यह रचनात्मक ऊर्जा तुम्हारी आराधना का परम प्रसाद है एक अंतर्निहित चेतना मिल जाती है चेतन का आविर्भाव होता है। शुद्धि के धार्मिक अवधि में विचारवान रहें। पूरा विश्व सहयोग के लिए करबद्ध आवेदन कर रहा है। आपसबों को नवरात्रि की अशेष शुभकामनाएँ🙏 प्रिय परिवारजनों को चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ। दुर्गा तुम कल्याणी दुर्गा तुम महारानी