Nojoto: Largest Storytelling Platform

# #मेरठ मे भी MP जैसा पेशाब कांड | Hindi विचार

#मेरठ मे भी MP जैसा पेशाब कांड मेरठ में 12वीं का छात्र करन चौधरी को बुरी तरह पीटा, फिर मुंह पर किया  पेशाब करते हुए वीडियो बनाया और खुद ही आरोपियों ने वीडियो वायरल की  अवि शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर पर FIR हुई है लेकिन बेहद हल्की धाराओं में । इस वीडियो को इतना वायरल करो कि यह सभी दबंग पकड़े जाएं और इन सभी दबंगों के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इनकी संपत्ति जब्त कर मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाना चाहिए।

#मेरठ मे भी MP जैसा पेशाब कांड मेरठ में 12वीं का छात्र करन चौधरी को बुरी तरह पीटा, फिर मुंह पर किया पेशाब करते हुए वीडियो बनाया और खुद ही आरोपियों ने वीडियो वायरल की अवि शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर पर FIR हुई है लेकिन बेहद हल्की धाराओं में । इस वीडियो को इतना वायरल करो कि यह सभी दबंग पकड़े जाएं और इन सभी दबंगों के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इनकी संपत्ति जब्त कर मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाना चाहिए। #विचार

225 Views