चला था वो आज सफर लम्बा तय करने कोरों से निकल आँखों

चला था वो आज सफर लम्बा तय करने
कोरों से निकल आँखों के कपोलों पर आया था
दबा बैठा था जो कहीं दिल के कोने में
इक पहचान पाने को बाहर निकल आया था
थी हलचल उठी सीने में अभी कुछ देर पहले
बाहर निकला जो हर आँसू वो चेहरे पर रौनक लाया था 


     #YQbaba #YQdidi #AVTwrites #AVTquotes
चला था वो आज सफर लम्बा तय करने
कोरों से निकल आँखों के कपोलों पर आया था
दबा बैठा था जो कहीं दिल के कोने में
इक पहचान पाने को बाहर निकल आया था
थी हलचल उठी सीने में अभी कुछ देर पहले
बाहर निकला जो हर आँसू वो चेहरे पर रौनक लाया था 


     #YQbaba #YQdidi #AVTwrites #AVTquotes