Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Parchhai :- बात सच्ची है पर कड़वी है । आजकल लोग दू

#Parchhai :- बात सच्ची है पर कड़वी है । आजकल लोग दूसरे की जिंदगी कैसे बर्बाद करें। सारा दिन यही सोचते रहतें है। कभी अपने अंदर नहीं झाँकते। हमेशा दूसरे की जिंदगी में इंतरफेयर करते रहते है । खुद तो करते ही है दूसरे को भी इस खेल में शामिल कर लेते है एक सतरंज के मोहरे बनाकर। लोग भी बेवकूफ बन जाते हैं सतरंज के मोहरे। जैसा कहा वैसा कर दिया। आखिर गुलाम जो ठहरें । 

थोड़ा खुद के भीतर भी झाँकना चाहिए। खुद की परछाइयों की तरह। गलतियाँ खुद में रहती है और ढूढ़ते दूसरों में है ।

सच बोले तो परछाई एक आइना ही तो है जो हमें अपने भीतर का चेहरा दिखलाता है ।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Parchhai #Nojoto #Nojotoindia #nojoto❤ #nojotostory #NojotoTrending #nojototrend #trend #Short #short_Story