Nojoto: Largest Storytelling Platform

थक गए हैं हर कदम पर इंतिहान दे दे करके हम, कुछ र



थक गए हैं हर कदम पर इंतिहान दे दे करके हम,
कुछ रहम कर अब जिंदगी, थोड़ा संभल जाने दे।

किस्मत से लड़ते-लड़ते अब हार गए हैं हम,
किस्मत खुद बना लेंगे, कर्म करने में साथ तो दे।

हर कदम पर धोखे का जाल बिछा रखा है तूने,
हर धोखे को पहचान लेंगें, थोड़ा सा मौका तो दे।

जिम्मेदारियों के बोझ तले ख्वाहिशों को दबा रखा है,
जिम्मेदारियों संग ख्वाब भी पूरी करेंगें, थोड़ा वक्त तो दे।

शतरंज की चाल का मोहरा बनाकर रखा है हमें तूने,
जीत कर दिखाएंगे हर बाजी, मेरी बाजी तो आने दे।

उम्मीद की किरण दिखाकर हरबार अंधेरा कर देती है,
रोशन करेंगे दुनियां, खुद को जला सूरज तो बन जाने दे।
 
मेरी नैया बीच भंवर में फंसा कर रखी है तूने जिंदगी,
पा लेंगे किनारा जरूर, खुद को पतवार तो बना लेने दे।

नाम बनाकर दिखाएंगे, जहां में तुझको ऐ मेरी जिंदगी!
एक बार, अपनी काबिलियत दिखाने का मौका तो दे।

गमों और मुश्किलों से कर रखा है रोशन तूने मेरा जहां,
मिटाकर गम निकलेंगे मुश्किलों से, थोड़ा हौसला बढ़ाने दे।

लगता है शायद बहुत नाराज है, मुझसे तू मेरी जिंदगी,
मना लेंगे तुझे भी एक बार समझाने का मौका तो दे। #sambhalna_h #competitionsbymanavi #yqdidi #yqbaba #yqquotes #myquote #topic

Some rules related to new competition

✔Aapko har roz ek topic dia jaega jisme aapko collab krna hai.
✔Time limit: 10:00 pm same night.
✔No word limit. You can surely write in caption.
✔Results will be out the next day.


थक गए हैं हर कदम पर इंतिहान दे दे करके हम,
कुछ रहम कर अब जिंदगी, थोड़ा संभल जाने दे।

किस्मत से लड़ते-लड़ते अब हार गए हैं हम,
किस्मत खुद बना लेंगे, कर्म करने में साथ तो दे।

हर कदम पर धोखे का जाल बिछा रखा है तूने,
हर धोखे को पहचान लेंगें, थोड़ा सा मौका तो दे।

जिम्मेदारियों के बोझ तले ख्वाहिशों को दबा रखा है,
जिम्मेदारियों संग ख्वाब भी पूरी करेंगें, थोड़ा वक्त तो दे।

शतरंज की चाल का मोहरा बनाकर रखा है हमें तूने,
जीत कर दिखाएंगे हर बाजी, मेरी बाजी तो आने दे।

उम्मीद की किरण दिखाकर हरबार अंधेरा कर देती है,
रोशन करेंगे दुनियां, खुद को जला सूरज तो बन जाने दे।
 
मेरी नैया बीच भंवर में फंसा कर रखी है तूने जिंदगी,
पा लेंगे किनारा जरूर, खुद को पतवार तो बना लेने दे।

नाम बनाकर दिखाएंगे, जहां में तुझको ऐ मेरी जिंदगी!
एक बार, अपनी काबिलियत दिखाने का मौका तो दे।

गमों और मुश्किलों से कर रखा है रोशन तूने मेरा जहां,
मिटाकर गम निकलेंगे मुश्किलों से, थोड़ा हौसला बढ़ाने दे।

लगता है शायद बहुत नाराज है, मुझसे तू मेरी जिंदगी,
मना लेंगे तुझे भी एक बार समझाने का मौका तो दे। #sambhalna_h #competitionsbymanavi #yqdidi #yqbaba #yqquotes #myquote #topic

Some rules related to new competition

✔Aapko har roz ek topic dia jaega jisme aapko collab krna hai.
✔Time limit: 10:00 pm same night.
✔No word limit. You can surely write in caption.
✔Results will be out the next day.