चुपके से गले लगा ले, मुझे दिल की धड़कन बना ले। मैं तेरा होना चाहता हूँ, कहीं कोई न मुझको चुरा ले। साँसों को अपनी बढ़ा ले, मुझे सीने से अपने लगा ले। मैं सिर्फ तेरा दीवाना हूँ, मुझे खुद में कहीं छुपा ले। दुआओं में अपनी जगह दे, रहमतों में मुझे अपना ले। आज़ाद परिंदा मैं आसमाँ का, क़ैद में अपनी बसा ले। चाहत नहीं किसी और की, मुझे खुद में कहीं समा ले। खूब देखें हैं जमाने के सितम, बाँहों में अपनी पनाह दे। ले चल अपनी दुनिया में, मुझे अपनी खुशियों में मिला ले। बहुत दर्द सहे हैं जमाने के, अपने दामन में मुझे सुला ले। ♥️ Challenge-509 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।