Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लहरे भी कुछ कहना चाहती हैं जो किनारे आकर लौट ज

वो लहरे भी कुछ कहना चाहती हैं 
जो किनारे आकर लौट जाती हैं  
वो दर्शाना चाहती हैं अपने वजूद को 
जिसकी गहराई में 
 नजाने क्या क्या समाहित है 
वो लहरे भी कुछ कहना चाहती हैं 
जो शोर करते हुई छू लेना चाहती हैं 
उन पर्वतो को जिनको बहुत गुमान हैं 
अपनी उचाईयो पर 
बताना चाहती हैं उन पर्वतो को 
कि एक दिन तुम भी समाहित
हो  जाओगे इन लहरों मे 
वो लहरे भी कुछ कहना चाहती हैं

©Shikha Srivastava
  #Samundar #Lahre #uchaiya