Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year 2025 इस नये साल में अपने सुकून से कोई सम

New Year 2025 इस नये साल में 
अपने सुकून से कोई समझौता नहीं करना हैं 
और पिछले साल के मुकाबले 
इस साल खुद को थोड़ा और मजबूत करना हैं 
तोड़ देने हैं वे रिश्ते 
जो गले का फास बनकर गला घोटते हैं 
छोड़ देने हैं वे जगहें 
जो अक्सर पैरों में कांटे चुभोते हैं 
जहाँ गम और आँसू ना हो 
एक ऐसी दुनियां बनानी हैं
मुस्कुराहटों से, चाहतों से 
अपने आशियें को सजानी हैं 
दिखावों से दूर रहना हैं 
बेवजह के औपचारिकता से बचना है 
इस नये साल पर 
अपने सुकून से कोई समझौता नहीं करना है

©Renuka Priyadarshini
  #Newyear2025  IshQपरस्त  Krisswrites  Mustaquim Akhtar  बाबा ब्राऊनबियर्ड  Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal)